🙏 अमृता देवी पर्यावरण नागरिक संस्थान (अपना संस्थान) व पर्यावरण गतिविधि, जोधपुर प्रांत द्वारा आयोजित *पर्यावरण जन चेतना यात्रा* के बैह चारणान आगमन पर सभी ग्राम वासियों की उपस्थिति में श्री करणी माता मंदिर मे 101 ज्योत के साथ अनूठी भव्य आरती का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संत नारायण स्वामी जी रूंखडिया बालाजी मंदिर नेरवा, संत शंकारानंद गिरी जी रायसिह नगर।
गोपाल जी आर्य ,अखिल भारतीय संयोजक ,पर्यावरण संरक्षण गतिविधि।
रणवीर जी अखिल भारतीय धार्मिक संस्थान प्रमुख।
ओमाराम जी, विभाग संयोजक
हुक्म सिंह जी, पुखराज जी जिला संयोजक, देवाराम जी जाजड़ा ओसियां खंड संयोजक।
मदरूप चंद जी पालीवाल, हिंदू जागरण मंच , भेराराम जी सियोल पूर्व विधायक ओसियां , प्रकाश जी व्यास जाखण, हर नारायण जी सोनी ओसियां,भूराराम जी तिंवरी, तुलसी सिंह जी कोलू पाबूजी, प्रभु सिंह जी बुङकिया व अन्य अतिथि उपस्थित थे।
मंदिर परिसर में वृक्षारोपण, पर्यावरण प्रहरियों का सम्मान करते हुए ,संत आशीर्वचन के साथ मुख्य वक्ताओं ने श्री करणी माता के ओरण भूमि का पोषण करने हेतु वृक्षारोपण और गौ माता के लिए घास के चारागाह विकसित करने का निवेदन किया।
गांव को पॉलिथीन मुक्त करने हेतु इको ब्रिक्स तैयार करने का आग्रह व जल संरक्षण के लिए संकल्प दिलाया गया।
उपस्थित सभी माता बहनों को निशुल्क पौधे वितरण किए गए।
--- *श्री करणी यूथ क्लब बैह चारणान्*




No comments:
Post a Comment