Monday, 13 November 2023

क्रांतिकारी श्री केसरी सिंह बारहठ स्मृति सम्मान समारोह 2023

 



*श्री करणी यूथ क्लब, बैह चारणान् द्वारा आयोजित क्रांतिकारी श्री केसरी सिंह बारहठ स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन हर वर्ष की भांति दीपावली से अगले दिन (रामासामा) को  आज दिनांक 13 नवम्बर 2023 दोपहर 2:00 बजे किया गया।*


--- *सम्मानित होने वाले प्रतिभागी --*👇👇👇


 *10वीं बोर्ड*-

1.स्पृहा चारण/ कुलदीप सिंह 90.85%

 2.पूनम दान/ रूप दान जी 87.50 %

3.राकेश सुपुत्र श्री मोटाराम जी 82.50%

4.उम्मेद दान/ सोहन दान जी 79.17 %

5.रमेश चारण/ मदन दान जी 76.83%


*12वीं बोर्ड*

------------------------------------------

1.वर्षा चारण सुपुत्री श्री मनोज कुमार जी (कला वर्ग ) 92.20%


2.रघुवीर चारण सुपुत्र श्री मूलदान जी (विज्ञान वर्ग) 91.20%


3.अनीता सुपुत्री श्री सोमाराम (कला वर्ग) 85%

4.रणवीर चारण सुपुत्र श्री मूलदान जी (कला वर्ग) 84.80%


5.अन्तु धर्मपत्नी श्री मनोहर चारण (कला वर्ग) 84.80%


6.अनिल सुपुत्र श्री नारायण दान जी (कला वर्ग) 76.80%



*सरकारी सेवा में चयनित*


 1 (अंबेश) भूपेंद्र सिंह सुपुत्र धन सिंह जी मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस मे चयन।


 2 प्रदीप सिंह सुपुत्र श्री जगदीश दान जी हिंदी विषय से नवोदय विद्यालय द्वितीय श्रेणी अध्यापक व RPSC द्वारा आयोजित परीक्षा में व्याख्याता पद पर चयन।


3 राधा सुपुत्री गजेदान जी तृतीय श्रेणी अध्यापक पद पर चयन।




*भामाशाह*


1 रमेश दान जी सुपुत्र श्री भूर दान जी 31000 ₹  सहयोग।


2. डॉक्टर राजेश रोलन सुपुत्र श्री तोगाराम जी ₹11000 सहयोग।


3. भंवर सिंह जी सुपुत्र श्री करणी  दान जी ₹10000 सहयोग।


10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75% अधिक अंक प्राप्त करने वाले 11 प्रतिभावान विद्यार्थी,3 सरकारी सेवा में चयनित अभ्यर्थी और 3 भामाशाह को स्मृति चिन्ह् व प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।


अध्यापक भंवर सिंह जी की तरफ से 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले तीन प्रतिभागी विद्यार्थियों को क्रमशः 1100, 800 ₹500 प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।


सरकारी सेवा में चयनित अभ्यर्थियों का पधारे हुए मुख्य अतिथियों द्वारा साफा पहनाकर व शाल प्रदान कर स्वागत किया गया। 


श्री करणी यूथ क्लब का वार्षिक बजट प्रस्तुत करने के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।














No comments:

Post a Comment