Tuesday, 25 October 2022

क्रांतिकारी श्री केसरी सिंह बारहठ स्मृति सम्मान समारोह 2022

 







 श्री करणी यूथ क्लब बैह चारणान् द्वारा आयोजित क्रांतिकारी श्री केसरी सिंह बारहठ स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन हर वर्ष की भांति दीपावली से अगले दिन (रामासामा) को दिनांक 25 अक्टूबर 2022 दोपहर 1:00 बजे किया गया।

श्री करणी यूथ क्लब बैह चारणान् द्वारा आयोजित क्रांतिकारी श्री केसरी सिंह बारहठ स्मृति सम्मान समारोह के सातवे संस्करण मे आज 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 26 विद्यार्थियों को एवं सरकारी सेवा में चयनित 5 प्रतिभागियों  को व 2 भामाशाह को सम्मानित किया गया।

 *10वीं*

----------------------------

1. गोविंद दान सुपुत्र श्री मूल दान जी 93.67% 

2. कविता कंवर सुपुत्री श्री शैतान दान जी 89.67%

3.गोपाल दान सुपुत्र श्री आईदान दान जी 88.83%

4. मीमांसा चारण सुपुत्री श्री रूप दान जी 88. 50%

5.छैलू कंवर सुपुत्री श्री विक्रम सिंह जी 87.67%

6. ममता सुपुत्री श्री लुंबाराम जी 86.17%

7. भागीरथ चारण सुपुत्र श्री नरपत दान जी 85.83%

8. सीमा कंवर सुपुत्री श्री रतन दान जी 82.33%

9. रेखा सुपुत्री श्री जगदीश दान जी 81.33%

10. निशा चारण सुपुत्री श्री मनोहर दान जी 79.17%

11. छैलू कवर सुपुत्री श्री मूलदान जी 78.33%

12. सुशीला चारण सुपुत्री श्री नारायण दान जी 72.50%

13. खुशबू चारण सुपुत्री श्री स्वरूप दान जी 70.67%


*12 वीं*

-------------------‐--------------

1. मनीषा पंवार सुपुत्री श्री राजूराम जी [विज्ञान विषय] 95%

2. हर्षिता चारण सुपुत्री श्री स्वरूप दान जी 92%

3. लाजवंती सुपुत्री श्री दयाल सिंह जी 92%

4.मनीष चारण सुपुत्र श्री प्रकाश दान जी 91.20%

5. दिव्या सुपुत्री राजुराम जी 90.20%

6. विशन दान सुपुत्र श्री भूर दान जी 87.40%

7. कुलदीप सिंह सुपुत्र श्री जगदीश दान जी 84.20% 

8.अचल दान सुपुत्र श्री सांवल दान जी 82.60%

9. दिलीप चारण सुपुत्र श्री मूल दान जी 79%

10. सुरज कंवर सुपुत्री सुखदान जी 78%

11. अभिषेक सुपुत्र श्री कानदान जी 73.80% 

12.अनिषा चारण सुपुत्री श्री मनोहर दान जी 73%

13. लक्ष्मण दान सुपुत्र आसुदान जी 71.88%


*सरकारी सेवा में चयनित*

-----------------------------------------

1. महेंद्र सिंह सुपुत्र श्री जेठू दान जी अध्यापक भर्ती में चयन।


2. अशोक सुपुत्र श्री कैलाश दान जी अध्यापक भर्ती में चयन।


3. श्रवण सुपुत्र श्री नारायण दान जी अध्यापक भर्ती में चयन।


4. अंम्बेश सुपुत्र श्री धन सिंह जी गृह मंत्रालय में निरीक्षक के रूप में चयन।


5. रविंद्र पाल सिंह सुपुत्र श्री बने दान जी ASSAITENT COMMANDANT MEDICAL OFFICER IN BSF


*भामाशाह*

--------------------------

1.श्री भंवर सिंह जी अध्यापक सुपुत्र श्री करणी दान जी द्वारा वृक्षारोपण में सहयोग।

2. श्री आईदान दान जी सुपुत्र श्री श्रीदान जी द्वारा श्री करणी सेवा समिति में सहयोग।


*ग्राम गौरव*

-----------------------

1. डॉ राजेश रोलन सुपुत्र श्री तोगाराम जी 

Chairmen & CEO of Microlant system private limited company jodhpur ब्रिटिश संसद में सम्मानित





समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान गोविंद सिंह जी अमरावत एवं अन्य अतिथि गण श्री श्रेणी दान जी, श्री आईदान दान जी,श्री आज्ञा दास जी ने प्रतिभागियों का माल्यार्पण कर प्रशंसा पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किए।  बोर्ड परीक्षा में टॉपर 3 विद्यार्थियों को श्री भंवर सिंह जी अध्यापक द्वारा 1100,800,500- 500 एवं श्री राजेश रोलन द्वारा तीन छात्राओं को 2100 नगद राशि व श्रेणी दान जी द्वारा सभी टॉपर को टेबल कुर्सी प्रदान की।



ग्राम गौरव अवार्ड के रूप में ब्रिटिश संसद में सम्मानित डॉ राजेश रोलन को साफा व माला पहनाकर स्वागत करने के बाद प्रशंसा पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। 

मुख्य अतिथि श्री गोविंद सिंह जी अमरावत ने पढ़ाई के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

डॉ राजेश रोलन ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को संबोधित किया। और नौकरी लेने की बजाय नौकरी देने की बात कही।



श्री करणी यूथ क्लब बैह चारणान व श्री करणी सेवा समिति का  वार्षिक बजट श्री मनीष चारण द्वारा प्रस्तुत किया गया। 




इस अवसर पर बड़ी संख्या में समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे।पधारे हुए समस्त ग्राम वासियों का मीडिया प्रभारी श्री अनिल देव सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।





No comments:

Post a Comment