🙏 श्री करणी यूथ क्लब बैह चारणान् द्वारा आयोजित क्रांतिकारी श्री केसरी सिंह बारहठ स्मृति सम्मान समारोह के छठे संस्करण मे आज सरकारी सेवा में चयनित 3 प्रतिभागियों (RAS, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक) को व 5 भामाशाह को सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान लेखराज जी विश्नोई, G C राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर व दुर्गादान जी फौजी साहब, चंडी दान जी ने प्रतिभागियों का माल्यार्पण किया। साथ ही साफा व माला पहनाकर स्वागत करने के बाद प्रशंसा पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे।
RAS चयनित हिमांशु चारण को ग्राम वासियों ने बधाई व बुजुर्गों ने शुभाशीष दी । हिमांशु ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को संबोधित किया।
साथ ही दिनेश व अभिषेक चारण ने अपने विचार व्यक्त किए।
श्री करणी यूथ क्लब बैह
चारणान व श्री करणी सेवा समिति का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया।
पधारे हुए समस्त ग्राम वासियों का मीडिया प्रभारी अनिल देव सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। जलपान व अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
No comments:
Post a Comment