*अयोध्या में प्रस्तावित श्री राम मंदिर निर्माण के लिए बैह चारणान् गांव से 315010 ₹ एकत्रित किए।*
🙏 मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में प्रस्तावित भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से श्री राम मंदिर निधि समर्पण जन जागृति अभियान के तहत गांव बैह चारणान् में दिनांक 8 फरवरी 2021 को हिंदू समाज की बैठक रखी गई।
*इसमें श्री राम मंदिर निधि संग्रहण समिति, ओसिया के खंड संयोजक जयप्रकाश जी विश्नोई, जिला संयोजक नानकराम जी जानी, व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संघ के प्रचारक हेमराज जी प्रांत संगठन मंत्री (भारतीय किसान संघ) उपस्थित थे।*
आदरणीय हेमराज जी ने राम मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुगल आक्रांता बाबर के सेनापति मीर बाकी ने 1528 में सम्राट विक्रमादित्य द्वारा बनाया हुआ भव्य राम मंदिर गिरा कर के हिंदू समाज को अपमानित करने के लिए उसके स्थान पर उसी मलबे से गुंबद नुमा ढांचा बना दिया। मंदिर की रक्षा के लिए हिंदू समाज के कई लोगों ने अपना बलिदान दिया। वह ढांचा हिंदू समाज के लिए कलंक के रूप में स्थापित था। उस ढांचे को हटा करके पुनः राम मंदिर बनाने हेतु 492 वर्ष तक हिंदू समाज ने संघर्ष किया।
अंततः विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर कार सेवा का आयोजन किया गया।
जिसमें 6 दिसंबर 1992 को राम भक्तों ने उस कलंक रूपी ढांचे को सदा सर्वदा के लिए हटा दिया।
उसके पश्चात मामला न्यायालय के अधीन चला गया लंबे संघर्ष के पश्चात भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार भारत सरकार ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन किया ।
ट्रस्ट की देखरेख में यह धन संग्रह अभियान प्रारंभ हुआ प्रत्येक हिंदू परिवार तक जाकर उनसे श्रद्धा राशि प्राप्त करने हेतु गांव गांव टोलियां बनाई गई है ।
बैह चारणान गांव में चर्चा करके अनिल देव सिंह को इस अभियान का ग्राम संयोजक नियुक्त किया गया।
निधि समर्पण अभियान के तहत लगभग 279 हिंदू परिवारों तक पहुंच करके 3,15,010 ₹ संग्रहण किए गए।
No comments:
Post a Comment