श्री करणी यूथ क्लब बैह चारणान
Wednesday, 22 October 2025
Saturday, 2 November 2024
क्रांतिकारी श्री केसरी सिंह बारहठ स्मृति सम्मान समारोह 2024
*दिनांक:- 2 नवंबर 2024 (रामासामा)*
*समय- दोपहर 1बजे।
*10वीं बोर्ड*
1.सुनील/ राजु दान जी 97.83%
2.एकता चारण/संजय दान जी
97.67%
3.जयदेव चारण/ दयाल सिंह जी 95.50%
4.हीर दान/आईदान जी 95.00%
5.युधिष्ठिर/मनोज कुमार जी 93.17%
6.सुमन/ राजु दान जी 92.50%
7.अवि चारण/अशोक सिंह जी 89.50%
8.रघुवीर/ कानदान जी 87.33 %
9.जयकिशन पाल/लुम्बाराम जी 83.67%
10.दीपक/सुखदान जी 83.33%
11.लकी चारण/ स्वरूप दान जी 82.17%
*12वीं बोर्ड*
1.मीमांसा चारण/ रूप दान जी 94.20%
2.गोपाल दान/आईदान जी 92.40%
3.गोविंद दान/ मूलदान जी 92%
4.राखी चारण/ स्वरूप दान जी 90.40%
5.ममता/ लुंबा राम जी 90.20%
6.छैलू कंवर/ विक्रम सिंह जी 89.20%
7.सुशीला चारण/ नारायण दान जी 87.80%
8.कविता कंवर/ शैतान दान जी 86.40%
9.जय श्री/ प्रभु दान जी 85. 80%
10.रेखा / जगदीश दान जी 85.80%
11.छैलू कंवर/मूल दान जी 83.80%
12.खुशबू चारण /स्वरूप दान जी 83.80%
13.सीमा कंवर/ रतन दान जी 83.20%
14.मुकेश/ राणा राम जी 81.20%
15.विमला/ तुलछाराम जी 80.60%
16.दीपक सिंह/ सवाई सिंह जी 80.40%
17.भागीरथ चारण /नरपत दान जी 79.60%
18.मनीष/ लुंबाराम जी 78.80%
19.अनुसूया चारण/ माधुदान जी
78.60%
20. शिव प्रताप सिंह/ महेश दान जी 76.40%
*सरकारी सेवा में चयनित प्रतिभागी।*
1. प्रदीप चारण सुपुत्र श्री जगदीश दान जी नवोदय विद्यालय मे हिंदी व्याख्याता पद पर चयन।
*भामाशाह श्रेणी*
1. रमेश दान जी सुपुत्र श्री भूरदान जी करणी सेवा समिति में पलंग निर्माण के लिए ₹25000 का सहयोग।
2. जयकरण दान जी सुपुत्र श्री दलपत दान जी द्वारा वृक्षारोपण में जल सेवा के लिए 11000 रुपए का सहयोग।
Monday, 13 November 2023
क्रांतिकारी श्री केसरी सिंह बारहठ स्मृति सम्मान समारोह 2023
*श्री करणी यूथ क्लब, बैह चारणान् द्वारा आयोजित क्रांतिकारी श्री केसरी सिंह बारहठ स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन हर वर्ष की भांति दीपावली से अगले दिन (रामासामा) को आज दिनांक 13 नवम्बर 2023 दोपहर 2:00 बजे किया गया।*
--- *सम्मानित होने वाले प्रतिभागी --*👇👇👇
*10वीं बोर्ड*-
1.स्पृहा चारण/ कुलदीप सिंह 90.85%
2.पूनम दान/ रूप दान जी 87.50 %
3.राकेश सुपुत्र श्री मोटाराम जी 82.50%
4.उम्मेद दान/ सोहन दान जी 79.17 %
5.रमेश चारण/ मदन दान जी 76.83%
*12वीं बोर्ड*
------------------------------------------
1.वर्षा चारण सुपुत्री श्री मनोज कुमार जी (कला वर्ग ) 92.20%
2.रघुवीर चारण सुपुत्र श्री मूलदान जी (विज्ञान वर्ग) 91.20%
3.अनीता सुपुत्री श्री सोमाराम (कला वर्ग) 85%
4.रणवीर चारण सुपुत्र श्री मूलदान जी (कला वर्ग) 84.80%
5.अन्तु धर्मपत्नी श्री मनोहर चारण (कला वर्ग) 84.80%
6.अनिल सुपुत्र श्री नारायण दान जी (कला वर्ग) 76.80%
*सरकारी सेवा में चयनित*
1 (अंबेश) भूपेंद्र सिंह सुपुत्र धन सिंह जी मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस मे चयन।
2 प्रदीप सिंह सुपुत्र श्री जगदीश दान जी हिंदी विषय से नवोदय विद्यालय द्वितीय श्रेणी अध्यापक व RPSC द्वारा आयोजित परीक्षा में व्याख्याता पद पर चयन।
3 राधा सुपुत्री गजेदान जी तृतीय श्रेणी अध्यापक पद पर चयन।
*भामाशाह*
1 रमेश दान जी सुपुत्र श्री भूर दान जी 31000 ₹ सहयोग।
2. डॉक्टर राजेश रोलन सुपुत्र श्री तोगाराम जी ₹11000 सहयोग।
3. भंवर सिंह जी सुपुत्र श्री करणी दान जी ₹10000 सहयोग।
10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75% अधिक अंक प्राप्त करने वाले 11 प्रतिभावान विद्यार्थी,3 सरकारी सेवा में चयनित अभ्यर्थी और 3 भामाशाह को स्मृति चिन्ह् व प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।
अध्यापक भंवर सिंह जी की तरफ से 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले तीन प्रतिभागी विद्यार्थियों को क्रमशः 1100, 800 ₹500 प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।
सरकारी सेवा में चयनित अभ्यर्थियों का पधारे हुए मुख्य अतिथियों द्वारा साफा पहनाकर व शाल प्रदान कर स्वागत किया गया।
श्री करणी यूथ क्लब का वार्षिक बजट प्रस्तुत करने के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।
Sunday, 27 August 2023
पर्यावरण जन चेतना यात्रा के बैह चारणान आगमन पर श्री करणी माता मंदिर मे 101 ज्योत की भव्य आरती
🙏 अमृता देवी पर्यावरण नागरिक संस्थान (अपना संस्थान) व पर्यावरण गतिविधि, जोधपुर प्रांत द्वारा आयोजित *पर्यावरण जन चेतना यात्रा* के बैह चारणान आगमन पर सभी ग्राम वासियों की उपस्थिति में श्री करणी माता मंदिर मे 101 ज्योत के साथ अनूठी भव्य आरती का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संत नारायण स्वामी जी रूंखडिया बालाजी मंदिर नेरवा, संत शंकारानंद गिरी जी रायसिह नगर।
गोपाल जी आर्य ,अखिल भारतीय संयोजक ,पर्यावरण संरक्षण गतिविधि।
रणवीर जी अखिल भारतीय धार्मिक संस्थान प्रमुख।
ओमाराम जी, विभाग संयोजक
हुक्म सिंह जी, पुखराज जी जिला संयोजक, देवाराम जी जाजड़ा ओसियां खंड संयोजक।
मदरूप चंद जी पालीवाल, हिंदू जागरण मंच , भेराराम जी सियोल पूर्व विधायक ओसियां , प्रकाश जी व्यास जाखण, हर नारायण जी सोनी ओसियां,भूराराम जी तिंवरी, तुलसी सिंह जी कोलू पाबूजी, प्रभु सिंह जी बुङकिया व अन्य अतिथि उपस्थित थे।
मंदिर परिसर में वृक्षारोपण, पर्यावरण प्रहरियों का सम्मान करते हुए ,संत आशीर्वचन के साथ मुख्य वक्ताओं ने श्री करणी माता के ओरण भूमि का पोषण करने हेतु वृक्षारोपण और गौ माता के लिए घास के चारागाह विकसित करने का निवेदन किया।
गांव को पॉलिथीन मुक्त करने हेतु इको ब्रिक्स तैयार करने का आग्रह व जल संरक्षण के लिए संकल्प दिलाया गया।
उपस्थित सभी माता बहनों को निशुल्क पौधे वितरण किए गए।
--- *श्री करणी यूथ क्लब बैह चारणान्*
Tuesday, 25 October 2022
क्रांतिकारी श्री केसरी सिंह बारहठ स्मृति सम्मान समारोह 2022
श्री करणी यूथ क्लब बैह चारणान् द्वारा आयोजित क्रांतिकारी श्री केसरी सिंह बारहठ स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन हर वर्ष की भांति दीपावली से अगले दिन (रामासामा) को दिनांक 25 अक्टूबर 2022 दोपहर 1:00 बजे किया गया।
श्री करणी यूथ क्लब बैह चारणान् द्वारा आयोजित क्रांतिकारी श्री केसरी सिंह बारहठ स्मृति सम्मान समारोह के सातवे संस्करण मे आज 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 26 विद्यार्थियों को एवं सरकारी सेवा में चयनित 5 प्रतिभागियों को व 2 भामाशाह को सम्मानित किया गया।
*10वीं*
----------------------------
1. गोविंद दान सुपुत्र श्री मूल दान जी 93.67%
2. कविता कंवर सुपुत्री श्री शैतान दान जी 89.67%
3.गोपाल दान सुपुत्र श्री आईदान दान जी 88.83%
4. मीमांसा चारण सुपुत्री श्री रूप दान जी 88. 50%
5.छैलू कंवर सुपुत्री श्री विक्रम सिंह जी 87.67%
6. ममता सुपुत्री श्री लुंबाराम जी 86.17%
7. भागीरथ चारण सुपुत्र श्री नरपत दान जी 85.83%
8. सीमा कंवर सुपुत्री श्री रतन दान जी 82.33%
9. रेखा सुपुत्री श्री जगदीश दान जी 81.33%
10. निशा चारण सुपुत्री श्री मनोहर दान जी 79.17%
11. छैलू कवर सुपुत्री श्री मूलदान जी 78.33%
12. सुशीला चारण सुपुत्री श्री नारायण दान जी 72.50%
13. खुशबू चारण सुपुत्री श्री स्वरूप दान जी 70.67%
*12 वीं*
-------------------‐--------------
1. मनीषा पंवार सुपुत्री श्री राजूराम जी [विज्ञान विषय] 95%
2. हर्षिता चारण सुपुत्री श्री स्वरूप दान जी 92%
3. लाजवंती सुपुत्री श्री दयाल सिंह जी 92%
4.मनीष चारण सुपुत्र श्री प्रकाश दान जी 91.20%
5. दिव्या सुपुत्री राजुराम जी 90.20%
6. विशन दान सुपुत्र श्री भूर दान जी 87.40%
7. कुलदीप सिंह सुपुत्र श्री जगदीश दान जी 84.20%
8.अचल दान सुपुत्र श्री सांवल दान जी 82.60%
9. दिलीप चारण सुपुत्र श्री मूल दान जी 79%
10. सुरज कंवर सुपुत्री सुखदान जी 78%
11. अभिषेक सुपुत्र श्री कानदान जी 73.80%
12.अनिषा चारण सुपुत्री श्री मनोहर दान जी 73%
13. लक्ष्मण दान सुपुत्र आसुदान जी 71.88%
*सरकारी सेवा में चयनित*
-----------------------------------------
1. महेंद्र सिंह सुपुत्र श्री जेठू दान जी अध्यापक भर्ती में चयन।
2. अशोक सुपुत्र श्री कैलाश दान जी अध्यापक भर्ती में चयन।
3. श्रवण सुपुत्र श्री नारायण दान जी अध्यापक भर्ती में चयन।
4. अंम्बेश सुपुत्र श्री धन सिंह जी गृह मंत्रालय में निरीक्षक के रूप में चयन।
5. रविंद्र पाल सिंह सुपुत्र श्री बने दान जी ASSAITENT COMMANDANT MEDICAL OFFICER IN BSF
*भामाशाह*
--------------------------
1.श्री भंवर सिंह जी अध्यापक सुपुत्र श्री करणी दान जी द्वारा वृक्षारोपण में सहयोग।
2. श्री आईदान दान जी सुपुत्र श्री श्रीदान जी द्वारा श्री करणी सेवा समिति में सहयोग।
*ग्राम गौरव*
-----------------------
1. डॉ राजेश रोलन सुपुत्र श्री तोगाराम जी
Chairmen & CEO of Microlant system private limited company jodhpur ब्रिटिश संसद में सम्मानित
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान गोविंद सिंह जी अमरावत एवं अन्य अतिथि गण श्री श्रेणी दान जी, श्री आईदान दान जी,श्री आज्ञा दास जी ने प्रतिभागियों का माल्यार्पण कर प्रशंसा पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किए। बोर्ड परीक्षा में टॉपर 3 विद्यार्थियों को श्री भंवर सिंह जी अध्यापक द्वारा 1100,800,500- 500 एवं श्री राजेश रोलन द्वारा तीन छात्राओं को 2100 नगद राशि व श्रेणी दान जी द्वारा सभी टॉपर को टेबल कुर्सी प्रदान की।
ग्राम गौरव अवार्ड के रूप में ब्रिटिश संसद में सम्मानित डॉ राजेश रोलन को साफा व माला पहनाकर स्वागत करने के बाद प्रशंसा पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि श्री गोविंद सिंह जी अमरावत ने पढ़ाई के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
डॉ राजेश रोलन ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को संबोधित किया। और नौकरी लेने की बजाय नौकरी देने की बात कही।
श्री करणी यूथ क्लब बैह चारणान व श्री करणी सेवा समिति का वार्षिक बजट श्री मनीष चारण द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे।पधारे हुए समस्त ग्राम वासियों का मीडिया प्रभारी श्री अनिल देव सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।






























