इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी भारतीय जनता पार्टी के नेता शंभू सिंह जी खेतासर, भारतीय किसान मोर्चा के प्रताप सिहं जी भेड़,अपना संस्थान के जूगत सिहं जी करणोत भूतपूर्व उपसरपंच खेतासर विमलेश कुमार आदि की उपस्थिति में करणी यूथ क्लब के मीडिया प्रभारी अनिल देव सिंह ने सभी किसानों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
शंभू सिंह जी ने ग्रामीणों को और किसानों को धन्यवाद दिया और सकारात्मक कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई दे।
जुगत सिहं जी ने अपना संस्थान के द्वारा चलाई जा रही पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों वृक्षारोपण,जल संरक्षण गौचर भुमि विकास के बारे में जानकारी दी।
सराहनीय कार्य
ReplyDelete