हर वर्ष की भांति दीपावली से अगले दिन आयोजित होने वाले श्री केसरी सिंह बारहठ स्मृति सम्मान् समारोह के पांचवें संस्करण में दुर्गादान जी , बन्ने दान जी फौजी साहब, श्रेणी दान जी व सूरज दान जी की अध्यक्षता में गाँव के 18 प्रतिभावान छात्र छात्राओं ,1 सरकारी सेवा में चयनित अभ्यर्थी ,व 1भामाशाह को ग्रामवासियों की गरिमामय उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
आज के कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंचस्थ अतिथियों द्वारा श्री केसरी सिंह जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।
श्री करणी सेवा समिति बैह चारणान के अध्यक्ष हनुमान दान जी ने क्रांतिकारी केसरी सिंह जी बारहठ के स्वाधीनता संग्राम में योगदान पर प्रकाश डाला। श्रवण दान ने केसरी सिंह जी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
सरवन सिंह ने गांव के इतिहास महापुरुष और गौरवशाली अतीत की पुनर्स्थापना के लिए अपने विचार व्यक्त किए।
10वीं बोर्ड सत्र 2019- 20 में
मनीषा को 92.17%अंक प्राप्त करने पर 1100₹ व छत पंखा, हर्षिता को 88% अंक प्राप्त करने पर 800₹ वह छत पंखा,
नरपत दान को 83 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर छत पंखा व 500₹ की प्रोत्साहन राशि व ,स्मृति चिन्ह, प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।
सुरेश चारण ने मायड़ भाषा में सैनिक के जीवन पर रचित कविता का सुंदर वाचन किया।
श्री करणी यूथ क्लब द्वारा पिछले 1 साल में किए गए कार्यों को लेकर हिसाब किताब संबंधित जानकारी कैशबुक सबके समक्ष प्रकट की गई। आगामी योजना को लेकर सूचना दी गई।
श्री करणी सेवा समिति में पिछले 1 साल में हुए कार्यों को लेकर सभी को अवगत करवाया गया।
कार्यक्रम के अंत में मीडिया प्रभारी अनिल देव सिंह ने पधारे हुए ग्राम वासियों व भामाशाह हरि सिंह जी, भंवर सिंह जी, व श्रेणी दान जी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।
*श्री करणी यूथ क्लब बैह चारणान्*
Bahut sarahniy kam kiya ja rha h youth club dwara
ReplyDelete