आज गांव बैह चारणान के चौहटे स्थित सभा भवन का कार्य भार श्रैणीदान जी द्वारा धनदास जी को सौंपा गया है।सन् 2014 से अक्तूबर 2019 के मध्य का हिसाब किताब, रसीद बुक, स्टोक रजिस्टर और सभी खर्चों का लेखा जोखा आज सभी लोगों की मौजूदगी में धनदास जी को सौंपा गया है।होल में स्थित सभी बर्तन आदि सामग्री को गिनकर सभी वस्तुओं सहित चाबी सौंप दी गई है।
लगातार 7 साल तक गाँव को सरहानीय सेवा देने के लिए श्रेणी दान जी को हम सभी ग्रामवासियों की ओर से धन्यवाद 🙏🙏
No comments:
Post a Comment