Sunday, 21 June 2020

सूर्यग्रहण के अवसर पर गौ माता के लिए 100kg लापासी वितरण


श्री करणी यूथ क्लब के गौ भक्तों द्वारा सूर्यग्रहण और अमावस्या के पुण्य अवसर पर 100 kg की लापसी बनाकर बेसहारा गौ वंश को कस्बे के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर वितरण की।
इस हेतु धनराशि  निम्नलिखित दानदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रूप से पुनीत कार्य में उपलब्ध करवाई गई
1-BBC और राजाबंध pop - 6100
2- रमेश दान जी/ 5000
3-हरि सिंह जी /बन्नेदान जी =5000
4-दिनेश दान जी /शक्ति दान जी= 2100
5- हिर दान जी /शक्ति दान जी =2100
6- भँवर सिंह जी मासाब =1100
7-अशोक जी (हरसुख) =1000
8-जगदीश जी(RAC) =1000
9-हिम्मत सिंह (व्याख्याता) =500
10- चंडी दान जी =500
11-श्याम /कैलाश दान जी =500
12-हिमांशु /कैलाश दान जी      =500
13- आईदान जी (RAC) =500
14-लक्ष्मण /कैलाश दान =500

 तन मन और धन से सहयोग करने वाले सभी सहयोगकर्ताओ का ह्रदय की गहराइयों से आभार।