कोरोना संकट की इस घड़ी में सेवा भारती की प्रेरणा से ग्राम बैह चारणान में सेवा कार्य प्रारंभ किए गए।
इसके तहत गांव की शुष्क , निर्जल किचड़ से भरी 6 खेलियो की सफाई की गई साथ ही पानी के टंकर द्वारा सभी खेलियों को जल से भरा गया। कई जगह नल लगाकर मरम्मत कार्य भी किया गया।
इसके लिए युवा गौ भगत मनीष चारण, अवधेश सिंह ,राजेश चारण ,ओम प्रकाश ,बजरंग सिंह ,श्याम सिंह,स्वरूप दान ,समरवीर जयवर्धन, दीपक सगता राम आदि युवा साथियों ने सहयोग प्रदान किया।
सेवानिवृत्त सैनिक श्री दुर्गादान जी की देखरेख में निराश्रित गोवंश के लिए श्री सवाई सिंह , श्री दिनेश चारण आदि ने चारे का प्रबंध किया ।
कई किसानों ने स्वेच्छा से चारा गाँव स्थित गौशाला में भिजवाया। युवा साथियों ने अपने घरों की छत पर परिंडे लगाने का संकल्प लिया।