Sunday, 23 February 2020

गांव स्वच्छता अभियान

आज हमारे गांव बैह चारणान में 👇👇

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  की प्रताप शाखा बैह चारणान् के द्वारा  सेवा सप्ताह के अंतर्गत प्लास्टिक मुक्त गांव अभियान का आयोजन किया गया।
 
 जिसमें शाखा के स्वयंसेवक व ग्रामीणों ने गांव को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए अभियान  चलाया।

4 साल से लेकर 80 साल तक के बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया पूरे गांव का पॉलीथिन प्लास्टिक इकट्ठा करके उसका निस्तारण किया गया।
 गांव के मुख्य मार्गों की सफाई की गई इसमें छोटी बड़ी आयु के लगभग 40 जनों ने भाग लिया।