Wednesday, 15 January 2020

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर वृक्ष बचाने के लिए सहयोग करें।

*मकर सक्रांति की आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं*

*अपने हिन्दु समाज में इस दिन दान पुण्य का विशेष महत्व रहता है।अपने पौराणिक कथाओं में ऐसी मान्यता है कि हम जो दान ,पुण्य करते है वो हमे अप्रत्यक्ष रूप से वापिस प्राप्त होता है।*

अतः आपसे आग्रह है कि अपने गाँव में वृक्षारोपण का कार्य चल रहा है उसमें अभी आर्थिक सहयोग कि जरूरत है।
दीमक की वजह से पेड़ सूखने लग गये है ।इनके लिए अभी क्लोरीन ,टंकर ,मजदूर, सफाई में तुरंत खर्च करने की जरूरत है

खातें मे मंदिर फंड के अतिरिक्त पानी के लिए 2,3 हजार रुपये ही शेष है।


400 पौधौ की देखभाल में सालाना लगभग 50000 ₹ खर्च होते है।

अतः मकर सक्रांति पर दान पुण्य करने वालों के लिए विकल्प है ।पुण्य के साथ गाँव का विकास  भी हो जायेगा। 

आप या कोई परिचित 100,200,500, 1000,5000 ,या इससे अधिक दान करने का इच्छुक हो तो उनके लिए खाता संख्या में भेज रहा हूँ।

आप Net banking से खातें में जमा करवा सकते है।