Monday, 28 October 2019

श्री केसरी सिंह बारहठ स्मृति सम्मान समारोह -2019

हर वर्ष की भाँति दीपावली के दूसरे दिन  28.10.2019 (रामासामा) पर श्री करणी यूथ क्लब,बैह चारणान् द्वारा आयोजित श्री केसरी सिंह बारहठ स्मृति सम्मान् समारोह की अध्यक्षता श्रीमान हरि सिंह जी (वाणिज्य कर आयुक्त),
श्री माधुसिंह जी (सेवानिवृत बैंक मैनेजर )
श्री भंवर सिंह जी (सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापक )ने क्रांतिकारी श्री केसरी सिंह जी बारहठ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की।

10वीं 12वी बोर्ड परीक्षा ,स्नातक डिग्री व स्नातकोतर डिग्री में 70%से अधिक अंक प्राप्त करने वाले
15 प्रतिभावान छात्र छात्राओं ,2 सरकारी सेवा में चयनित अभ्यर्थी ,व 2 भामाशाह को ग्रामवासियों की गरिमामय उपस्थिति में माल्यार्पण करके  सम्मानित किया गया।

गौशाला और आवारा पशुओं से सम्बंधित सेवा कार्य हेतु श्री दुर्गादान जी फौजी साहब का माल्यार्पण कर स्वागत और साफा पहनाकर उनका मान बढाया गया ।

10वीं बोर्ड सत्र 2018- 19 में 
 अभिजित को 92.7%अंक प्राप्त करने पर  1100₹  ,शक्ताराम को 90.67%अंक प्राप्त करने पर 800₹, भाग्य श्री को 90%अंक प्राप्त करने पर 500₹ की प्रोत्साहन राशि व ,स्मृति चिह्न, प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।

इस कार्यक्रम में गाँव के सौ से अधिक ग्रामिणों ने पधार कर प्रतिभागियों का मनोबल बढाया।

विगत 4 साल में करणी माता के  ओरण में हुए वृक्षारोपण का जायजा लिया व  गाँव के लिए आगामी प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई।उपस्थित ग्रामवासियों व मंचस्थ अतिथियों ने मार्गदर्शन व  सहयोग प्रदान करने की घोषणा की।

यूथ क्लब के वार्षिक  लेखा जोखा का समग्र बजट केशबुक प्रस्तुत करने के बाद दीप विर्सजन करने के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।


                       समाचार पत्र 31.10.2019