करणी यूथ क्लब बैहचारणान् व अपना संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आज 12.08.2018 को ग्राम बैहचारणान् में करणी माता के ओरण क्षेत्र में 251 वृक्ष लगाये गये। इस कार्यक्रम में गाँव के सभी ग्रामीण एंँव माननीय अतिथि महोदय
1. श्री जगराम जी विशनोई ,अध्यक्ष कृषि मण्डी जोधपुर(विभाग संयोजक अपना संस्थान ,जोधपुर )
2.श्री तुलछा राम जी सिंवर( जिला संयोजक अपना संस्थान जोधपुर)प्रांत प्रचार प्रमुख भारतीय किसान संघ।
3.श्री ओमप्रकाश जी ,पंचायत समिती सदस्य औसिया (तहसील संयोजक अपना संस्थान औसियाँ)
4.श्री गोरधन जी सियाग ,(जिला उपाध्यक्ष भारतीय किसान संघ ,जोधपुर) उपस्थित थें।
पधारे हुए मेहमानों ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी के साथ इस मुहिम को आगे बढाने के लिए उचित सहयोग का भरोसा दिलाया।
सभी ग्रामीणों के सहयोग द्वारा गोचर भुमि को सघन वृक्षारोपण के माध्यम से हरित क्षेत्र के रूप में विकसित करने हेतु श्री करणी यूथ क्लब, बैहचारणान् के सदस्यों ने सेवानिधि संग्रहित कर 5 बीघा जमीन की तारबंदी करके सभी पेड़ो को विकसित करने का संकल्प लिया। गाँव के सभी नागरिको ने अपने हाथ से एक एक वृक्ष लगाया और संकल्प लिया की हम प्रतिवर्ष इसी उत्साह से पेड़ लगाकर हमारे संम्पूर्ण ओरण को हरा-भरा बनायेंगे।